आर्मी पब्लिक स्कूल गोलकोंडा
कक्षा –4 एस० ए० –2 ( कार्यपत्रिका - 1)
(1) वाक्यों को शुद्द करो ।
(क) दिनेश स्कूल गयी ।
(ख) कोयल कूक रहा है ।
(ग) मुझे गरम गाय का दूध दो ।
(घ) मेरे को दूध पीना है ।
(2) विराम चिह्न लगाइए ।
(क) माता पिता को अपने बच्चों का ध्यान रखना
चाहिए
(ख) प्रिया ने कहा मैं कल पाठशाला नही जाऊँगी
(ग) अरे आप आ गए
(घ) अरे तुमने मैच जीत लिया
(3) मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग करो।
(क) उल्लू सीधा करना -
(ख)
अँगूठा दिखाना -
(घ)कान
पर जूँ न रेंगना -
(ङ) कलेजे पर साँप लेटना -
(4) विलोम शब्द लिखो।
(क) खत्म (ख)
बनाना
(ग) रात्रि (घ) रानी
(ङ) पकड़ना
(च) सुगंध
(5) समान अर्थ वाले शब्द लिखिए ।
(क) सोना (ख)
धरती (ग)
जीवन (घ) अंतरिक्ष
(6) निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन रूप लिखो ।
(क) किताब - (ख)
लता -
(ग) कक्षा - (घ) पुस्तक -
(7) दिए गए उपसर्गों और
प्रत्ययों से दो -दो शब्द बनाइए ।
(क) उपसर्ग
प्र - अप –
उप – अनु -
(ख) प्रत्यय
प्रफुल्ल + इत = हर्ष + इत =
पढ + ना = भल + आई =
(8) निम्न शब्दों के लिंग
बदलिए ।
(क) नाना
(ख) गद्दा
(ग) मम्मी
(घ) मटका
(9) शब्दों के अर्थ लिखों ।
(क) सेहत (ख) लोच (ग) संवाद (घ) उधेड़बुन
(ङ) सजीले (च) माथा
No comments:
Post a Comment